जकार्ता 14 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत के योगेश सिंह ने रविवार को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
आज यहां खेले गये मुकाबले में गैर-ओलंपिक शूटिंग डिसिप्लिन में 20 शूटरों में प्रतिस्पर्धा करते हुए योगेश सिंह ने पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए प्रभावशाली 572 का स्कोर अर्जित किया। उन्होंने 10वें चरण में 187, 20वें चरण में 191 और 150वें चरण में 194 अंक अर्जित किए।