नयी दिल्ली, 10 जुलाई (कड़वा सत्य) सरकार ने योग दिवस मीडिया सम्मान 2024 के लिये प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
यह इस सम्मान का तीसरा संस्करण है। इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के प्रचार-प्रसार में मीडिया की सकारात्मक भूमिका और जिम्मेदारी को मान्यता देते हुये इस काम में श्रेष्ठ रचनात्मक प्रदर्शन करने वाली मीडिया इकाइयों को सम्मानित किया जायेगा।