नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने विशाखापत्तनम में कॉलेज के एक संकाय सदस्य द्वारा छात्रा का यौन उत्पीड़न करने और उसके बाद छात्रा की आत्महत्या पर मंगलवार को आंध्र प्रदेश सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी।
आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस में चार सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि रिपोर्ट में जांच की स्थिति शामिल होनी चाहिये। इसके अलावा अधिकारियों को कॉलेज में यौन उत्पीड़न के अन्य कथित मामलों की भी जांच करने का भी आदेश दिया गया है।