नयी दिल्ली, 12 अगस्त (कड़वा सत्य) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के पुणे स्थित स्वायत्त संस्थान-अगरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट (एआरआई) के शोधकर्ताओं ने मानव अंग से रक्तस्राव को शीघ्रता से नियंत्रित करने में सहायक एक अत्यधिक सरंध्र ( खांखर) और स्पंजी ज़ेरोजेल हेमोस्टेटिक ड्रेसिंग विकसित की है।
इस कंपोजिट (सम्पूर्ण) ड्रेसिंग को तैयार करने में सिलिका नैनोपार्टिकल्स और कैल्शियम के मिश्रण का प्रयोग किया गया है।