नयी दिल्ली 11 जुलाई (कड़वा सत्य) रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने बृहस्पतिवार को कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का दौरा किया और राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को विजय स्मारक पर पुष्प अर्पित कर ंजलि दी।
श्री सेठ को पूर्वी कमान के परिचालन और सैन्य पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्होंने पूर्वी कमान मुख्यालय के सैनिकों के साथ बातचीत की। रक्षा राज्य मंत्री ने सेना के जवानों के समर्पण और सेवा के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनकी सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उनकी अटूट प्रतिबद्धता और क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए सभी रैंकों की सराहना की।