तिरुवनंतपुरम, 12 फरवरी (कड़वा सत्य) केरल ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी के अहम मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोमवार को यहां गत उप विजेता बंगाल को 109 रनो से हरा दिया।
सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में बंगाल के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 449 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, पिछले सीज़न के उपविजेता ने हार नहीं मानी औ खेल के चौथे और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में 339 रन पर आउट होने से पहले शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।