नई दिल्ली 21 सितम्बर (कड़वा सत्य) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजा रणधीर सिंह को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
सिंह ने रणधीर सिंह के आवास जाकर पहली बार किसी भारतीय को पद पर निर्वाचित होने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और खेल जगत में उनके पांच दशक से ज्यादा सक्रिय योगदान और उपलब्धियों पर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग उपस्थित रहे।