रांची 11 जनवरी (कड़वा सत्य) पहली बार महिला हॉकी इंडिया लीग यहां मारंग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में रविवार से शुरू होगी।
पहला मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर्स के बीच खेला जायेगा। दिल्ली एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने कहा, “ हम बहुत उत्साहित हैं कि महिला एचआईएल आखिरकार शुरू हो रही है और हमें दिल्ली एसजी पाइपर्स से पहला मैच खेलने का मौका मिल रहा है। पूरी टीम कल अच्छे खेल की उम्मीद कर रही है। मेरा मानना है कि हम काफी युवा टीम हैं और लीग के आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”