नयी दिल्ली, 21 मार्च (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के समापन के अवसर पर फूलों की होली का आयोजन किया गया।
समापन दिवस पर आईजीएनसीए में सबसे पहले पी. अयप्पास्वामी और उनके दल ने आंध्र प्रदेश के लोकनृत्य गारागालु की प्रस्तुति देकर दक्षिण भारत की समृद्ध लोक कला से दर्शकों को आह्लादित कर दिया। गारागालु लोक नृत्य भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उत्सवों के दौरान किया जाता है। इसके बाद, सुश्री अर्चना कोयतारा ने प्रसिद्ध लोककवि ईसुरी के फाग सुनाकर बुंदेलखंड की महक को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवाओं में घोल दिया।