नयी दिल्ली 22 जनवरी (कड़वा सत्य) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को केरल के अलप्पुझा जिले में विद्याधिराज विद्यापीठम सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह स्कूल उन 100 नए सैनिक स्कूलों में शामिल है, जिन्हें गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों, निजी स्कूलों और राज्य सरकार के स्कूलों के साथ साझेदारी में चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जा रहा है, इसके अलावा पहले से चल रहे 33 मौजूदा सैनिक स्कूल भी इसी पैटर्न पर चल रहे हैं।