नयी दिल्ली , 03 फ़रवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी करतार सिंह तंवर और मोती नगर से उम्मीदवार हरीश खुराना के समर्थन में रोड शो किया और लोगों से 05 फरवरी को भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की।
श्री सिंह ने छतरपुर में और मोती नगर में आयोजित रोड शो में उमड़े जनसैलाब से आवाहन किया कि 05 फरवरी को भाजपा को वोट देकर 08 फरवरी दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनानी है, ताकि दिल्ली में विकास की नई परिभाषा लिखी जा सके। उन्होंने कहा कि देश में लगातार विकास हो रहे हैं, इसलिए अब दिल्ली की बारी है। आठ फरवरी को दिल्ली आप-दा से मुक्त हो जाएगी। इस ध्येय के साथ आप लोगों को 05 फरवरी को वोट करना है।
संतोष सैनी
कड़वा सत्य