नई दिल्ली 13 जून (कड़वा सत्य) मोदी सरकार में वरीयता क्रम में दूसरे नंबर पर आने वाले श्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला।
श्री सिंह के रक्षा मंत्रालय के कार्यालय साउथ ब्लॉक पहुंचने पर रक्षा राज्य मंत्री सेठ, रक्षा सचिव गिरधर अरमाने, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी तथा रक्षा मंत्रालय के अनेक शीर्ष अधिकारियों ने स्वागत किया।
लखनऊ लोकसभा सीट से जीत कर लोकसभा पहुंचे श्री सिंह को वर्ष 2019 में पहली बार रक्षा मंत्री बनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री के तौर पर उनके कामकाज पर भरोसा करते हुए उन्हें इस बार भी रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें गृह मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।
कार्यभार संभालने के बाद श्री सिंह ने उन पर भरोसा जताने के लिए श्री मोदी को धन्यवाद दिया।
.साहू
कड़वा सत्य