नयी दिल्ली, 23 मई (कड़वा सत्य) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वाति मालिवाल प्रकरण पर गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के साथ सत्ता में आयी यह पार्टी झूठ की राजनीति कर रही है और महिलाओं का अपमान करती है।
श्री सिंह ने कहा कि जो सरकार माता-बहनों और बेटियों की सुरक्षा की चिंता नहीं है नहीं कर सकता उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने द्वारका में एक सभा को संबोधित कह रहे थे। इस जनसभा में पश्चिमी दिल्ली प्रत्याशी श्रीमती कमलजीत सहरावत और भाजपा विधायक राजेश गहलोत सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अपने सरकारी आवास में अपनी ही पार्टी के सांसद पर कथित हमले और दुर्व्यहार की घटना पर 15 दिन तक चुप्पी साधने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है।