नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) पीएम गति शक्ति पहल के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजमार्गों के विकास एवं उन्नयन से संबंधित दो परियोजनाओं के साथ सड़क और रेलमार्ग विकास की कुल सात परियोजनाओं का संबंधित विभागों के पूर्ण समन्वय के सिद्धांत के आधार पर मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार एनपीजी की 82वीं बैठक में मूल्यांकन की इस प्रक्रिया में मल्टीमेडल परिवहन प्रणालियों की अवसंरचना का एकीकृत विकास, आर्थिक और सामाजिक सहमति के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी, इंटरमॉडल कनेक्टिविटी और समन्वित परियोजना कार्यान्वयन की योजना शामिल है।