नयी दिल्ली 13 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन खरीद की अंतिम तिथि राजस्थान में चार फरवरी और महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक बढ़ा दी है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि कृषि मामलों की मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान और महाराष्ट्र ने किसानों के हितों के देखते हुए एमएसपी पर सोयाबीन खरीद की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी।