नयी दिल्ली, 07 मई (कड़वा सत्य) राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक लू चलने के आसार हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा,“ पूर्वी राजस्थान में आठ-नौ, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आठ-10 मई तक लू चलने का अनुमान है। रायलसीमा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराइकल, दक्षिणी कर्नाटक, केरल और माहे में सात मई को और आंतरिक कर्नाटक में सात-आठ मई को अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रहने के आसार हैं।
पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 11 मई को गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके अलावा, अगले 4-5 दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार-पांच दिनों के लिये गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है।
आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर सात-आठ, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में आठ-नौ, केरल और माहे में आठ-11 और दक्षिण कर्नाटक में आठ मई को भारी वर्षा होने के आसार हैं। इसके अलावा, “जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में नौ से 12 मई तक गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से व्यापक वर्षा होने का अनुमान है।
“हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में 11-12, उत्तर प्रदेश में नौ-12 मई तक हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
,
कड़वा सत्य