जयपुर, 30 मार्च (कड़वा सत्य) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों के वापस लेने की शनिवार को आखिरी तारीख के बाद अब 114 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए और इसके साथ ही प्रथम चरण में मतदान वाले क्षेत्रों में 10 प्रत्याशियों ने चुनाव से अपने नाम वापस ले लिए और नामांकन वापसी की समय-सीमा ख़त्म हो जाने के बाद अब इन क्षेत्रों में 114 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में सर्वाधिक 15 उम्मीदवार जयपुर ग् ीण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि सबसे कम चार प्रत्याशी करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं। इनके अलावा सीकर में 14, जयपुर शहर एवं चुरु में 13-13, गंगानगर, बीकानेर, अलवर एवं नागौर में नौ-नौ, झुंझुनूं में आठ, भरतपुर में छह एवं दौसा में पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सीकर और दौसा लोकसभा क्षेत्रों से 2-2 तथा जयपुर, अलवर और नागौर क्षेत्रों से 1-1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस लिए। उन्होंने बताया कि सीकर से दो निर्दलीय प्रत्याशियों सतीश इंशा और शंकर लाल शर्मा, दौसा से कैलाश चन्द मीना और नरेश कुमार मीना, जयपुर से अवतार सांवरिया, अलवर से महेंद्र कुमार तथा नागौर से भंवर सिंह ने नामांकन वापस लिया है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना चार जून को होगी।
जोरा
कड़वा सत्य