गुवाहाटी 15 मई (कड़वा सत्य) राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65वें मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद संजू ने कहा कि बाद में ओस पड़ने की संभावना बेहद कम है इसलिए वह पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम का माहौल अच्छा है और उनकी टीम हर मैच को एक नए मैच के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा कि कल के नतीजे से उनकी टीम काफी रिलैक्स है क्योंकि अंतिम चार में उनकी टीम प्रवेश कर गई है। जैसा कि तय था बटलर बाहर हैं और उनकी जगह पर टॉम कोहलर को शामिल किया गया है।