नयी दिल्ली, 20 अगस्त (कड़वा सत्य) युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आधुनिक भारत का महत्वपूर्ण शिल्पी बताते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और मजबूत हुआ है।
श्री श्रीनिवास ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर यहाँ ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री गांधी देश के वास्तुकार थे जिन्होंने भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया। उनकी दूरदर्शिता का फायदा देश आज भी उठा रहा है। उनके नेतृत्व में ही भारत मजबूत तथा आधुनिक राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा हुआ है।