देहरादून, 30 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह नाथ ने गत सोमवार, समय प्रातः 11:30 बजे (दक्षिण अमेरिका समयानुसार) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना स्थित सबसे ऊँची चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री नाथ के इस गौरवपूर्ण सफल आरोहण पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सराहना की है। उन्होंने देश व उत्तराखंड पुलिस का नाम गौरवान्वित किये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रु 10,000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की है।