नयी दिल्ली 01 अक्तूबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने लद्दाख से पदयात्रा करके यहां आए सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को हिरासत में लिये जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धीरे-धीरे देश के हर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने के सिद्धांत पर काम कर रही है।
आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा “पहले तो लद्दाख के लोगों से राज्य का दर्जा छीनकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया और अब जब लद्दाख के कुछ लोग अपनी माँगों को लेकर दिल्ली में राजघाट तक पैदल आ रहे हैं तो उन्हें बॉर्डर पर पकड़कर थाने में बंद कर दिया।”