अहमदाबाद 05 अक्टूबर (कड़वा सत्य) रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 के लिए 16 सदस्यीय गुजरात सीनियर पुरुष टीम की घोषणा की गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में चिंतन गजा की अगुवाई में गुजरात की टीम 11 अक्टूबर को हैदराबाद से हैदराबाद में अपना पहले मैच खेलेगी। इसके बाद 18 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के साथ अहमदाबाद में दूसरा मुकाबला होगा। तीसरा मैच 26 अक्टूबर को राजस्थान के साथ जयपुर में खेला जायेगा। चौथा मैच छह नवंबर को पुड्डुचेरी की टीम के साथ अहमदाबाद में होगा। वहीं पांचवें मुकाबले में गुजरात की टीम विदर्भ के साथ नागपुर में भिड़ेगी।