नयी दिल्ली 29 जनवरी (कड़वा सत्य) कप्तान अजय सिँह रावत के अनुभव और प्लेयर ऑफ द मैच जतिन्दर सिँह राणा की दर्शनीय हैट्रिक की मदद से फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने डीएसए प्रीमियर लीग की फिसड्डी टीम यूनाइटेड भारत को 3-1से हरा कर महत्वपूर्ण अंक जुटाए।
आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए मुकाबले का पहला हाफ गोल शून्य बराबरी पर रहा लेकिन पाला बदलने के बाद फ्रेंड्स यूनाइटेड के तेवर बदले बदले नज़र आए। खासकर, वेटरन स्ट्राइकर अजय सिंह की सूझ बूझ और जतिन्दर की अचूक निशानेबाजी ने प्रतिद्वन्दवी यूनाइटेड भारत को पूरी तराह रक्षात्मक खेलने को विवश किया। जतिन्दर ने क्रमशः 64वें ,70वें और 75 वें मिनट में अचूक निशानेबाजी से खेल का रुख बदल दिया। उसके लिए अजय रावत, ईशान, अक्षय राज और अक्षय हूर्रिया ने बेहतरीन मौके जुटाए। पराजित टीम की ओर से गोल डेनियल ने किया ।