बेंगलुरु, 10 फरवरी (कड़वा सत्य) भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंक खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को दफान्यूज बेंगलुरु ओपन के एकल मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ हालिया डेविस कप मुकाबले में भारत का नेतृत्व करने वाले रामकुमार सात बार एटीपी चैलेंजर सर्किट पर एकल फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने नवंबर 2021 में मनामा, बहरीन में अपना एकमात्र खिताब जीता था। दिलचस्प बात यह है कि रामकुमार ने अपना सातवां और आखिरी युगल चैलेंजर खिताब दो साल पहले हमवतन साकेत माइनेनी के साथ बेंगलुरु में जीता था।