नयी दिल्ली, 25 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को गुरुवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘आज हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करते हैं जिन्होंने बड़ी से बड़ी शहादत देकर देश को आजादी दिलाई।’
श्री केजरीवाल ने आज यहाँ छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में कहा,“ आज हम अपने उन सभी जाबाज सैनिकों को सलाम करते हैं जिन्होंने आजादी के बाद 75 साल हमारे देश की सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की रक्षा की। हम उन किसानों, मजदूरों, उद्योगपतियों और व्यापारियों, वैज्ञनिकों, महिलाओं और युवाओं को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने इन 75 साल में देश का विकास करने के लिए अपना योगदान दिया।”
उन्होंने कहा ,“बाइस जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। यह पूरे देश और विश्व के लिए एक बेहद गर्व, खुशी और बधाई की बात थी। चारों तरफ लोगों ने खूब उत्सब मनाया। एक तरफ जहां हमें श्री रामचंद्र जी की भक्ति करनी है, वहीं, दूसरी तरफ हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके संदेश को अपने जीवन में ढालने की कोशिश करनी है। उनका जीवन बेहद प्रेरणादायी है। उनके जीवन से हमें कई किस्से मिलते हैं जो हमें बड़े से बड़े त्याग, प्यार और मोहब्बत का संदेश देते हैं।”
श्री केजरीवाल ने कहा,“ रामायण के अंदर रामराज्य की जो परिभाषा दी गई है उसे हमने 10 सिद्धांतों में संजोया है। इन 10 सिद्धांतों पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चल रही है जिनमें कोई भूखा नहीं सोए, सबको समान और अच्छी शिक्षा मिले, सबको समान और अच्छा इलाज मिले, सबको 24 घंटे बिजली मिले, सबको पीने का साफ पानी मिले, बुजुर्गों का सम्मान, सभी को सुरक्षा, सभी को रोजगार मिले, महंगाई कम करना और सभी को समान अधिकार और अवसर मुहैया कराना शामिल है।”
उन्होंने कहा,“ आने वाले समय में हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अयोध्या दर्शन कराने के लिए लेकर जाएं। एक तरफ जहां हमें भगवान राम की भक्ति करनी है और दूसरी तरफ अगर आप डॉक्टर हैं तो आप जनता की सेवा अच्छे से करें, अगर आप सफाई कर्मचारी हैं तो अपना काम अच्छे करें। इसी तरह आप जहां भी काम कर रहे हैं, अपना काम समाज के लिए अच्छे से कीजिए। हमें मेहनत, ईमानादरी और देशभक्ति से समाज के लिए काम करना है और भगवान राम की भक्ति करनी है। मुझे पूरा यकीन है कि अगर हम भगवान राम के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तो भारत को नंबर एक देश बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।”
आज़ाद,आशा