अयोध्या, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्मी सितारों की स्पेशल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई सितारे इस अहम दिन के गवाह बने।इस बीच राम मंदिर परिसर से फिल्मी सितारों की एक बेहद खास तस्वीर सामने आयी है।
तस्वीर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित साथ दिखाई दिए। इसके अलावा इस स्पेशल तस्वीर में रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी भी पोज़ देते हुए दिखाई दिए।तस्वीर में सभी सितारे आयुष्मा खुराना के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं।सभी सितारे बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
प्रेम