अयोध्या, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों, संगीतकारों और कवियों ने सोमवार को इस समारोह के संपन्न होने के बाद अपनी भावनायें व्यक्त करते हुये कहा कि देश के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुये। सभी ने इस दिन को लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।