मुंबई, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) भोजपुरी फिल्म राम जी की कृपा से में अमरीश सिंह और राधा सिंह की जोड़ी नजर आयेगी।
अंजलि एंटरटेनमेंट और श्री यश फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘राम जी की कृपा से का मुहूर्त मुंबई में किया गया। यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जायेगी है। फिल्म में सात गाने है। मोहन राठौर और प्रियंका सिंह ने गाने गाये हैं।
फिल्म राम जी की कृपा के निर्मता चंद्रभूषण तिवारी ,नरेश प्रजापति ,निर्देशक राज राजावत ,संगीतकार भरत चौहान ,लेखक राकेश मिश्रा ,छायांकन कुणाल जेना, सह निर्माता संतोष प्रजापति हैं। इस फिल्म में अमरीश सिंह,राधा सिंह,अमर राजा,अनुपम अरोड़ा,पूजा प्रजापति,धनंजय ऑटी,अभय झा,अकबर खान,रामाशीष गुप्ता,प्रेम सोनार है।
प्रेम