लाहौर 26 जनवरी (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने पिछले नवंबर में हुई सर्जरी के बाद एहतियातन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से अपना नाम वापिस ले लिया है।
स्पिनर गेंदबाज राशिद ने आधिकारिक रूप से 17 फरवरी से शुरु होने वाली पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है। कलंदर्स उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को अपने दल में शामिल कर सकती हैं। इस बीच राशिद बीबीएल और एसए20 से भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। वह अफगानिस्तान की टीम के साथ भारत तो आए थे, लेकिन उन्होंने भारत में भी कोई मैच नहीं खेला था।