नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (कड़वा सत्य) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाँच और राष्ट्रीयकृत बैंकों अर्थात बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूको बैंक में बोर्ड स्तर से नीचे मुख्य महाप्रबंधक पद (सीजीएम) के सृजन को मंज़ूरी दी है।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार काे यहां जारी एक बयान में कहा कि इससे पहले ग्यारह राष्ट्रीयकृत बैंकों में से छह में सीजीएम पद उपलब्ध थे। उक्त पद सृजित करते समय वित्त मंत्री ने उन बैंकों में सीजीएम की मौजूदा संख्या में वृद्धि को भी मंजूरी दी है, जिनमें पहले से ही सीजीएम स्तर के पद हैं। इस कदम से बैंकों के प्रशासनिक ढांचे और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।