नैनीताल, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले इवेंट का आयोजन सोमवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित मानसखंड तरणताल में किया गया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान जबकि मध्य प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया।
महाराष्ट्र की टीम, जिसमें पार्थ मिराजे, डॉली देविदास पाटिल, कौशिक मलंदकर और मानसी विनोद मोहिते शामिल थे, ने 2:12:06 के शानदार समय में रेस पूरी कर अपनी समन्वय और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।