लखनऊ, 23 दिसंबर (कड़वा सत्य) पुड्डुचेरी में 27 से 29 दिसंबर के बीच खेली जाने वाली 34वीं बालक व बालिका राष्ट्रीय जूनियर आट्या-पाट्या चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम भी भाग लेगी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में शनिवार को प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल ने टीम की घोषणा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने कहा कि पुड्डुचेरी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांपलेक्स में खेली जाने वाली चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।