नयी दिल्ली, 18 जून (कड़वा सत्य) भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड शर्मिला देवी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी का एक मात्र रास्ता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
हरियाणा की युवा फॉरवर्ड ने राष्ट्रीय टीम से इतने लंबे समय तक दूर रहने के बारे में कहा, “मैंने दिन-रात अपने खेल पर काम किया। मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहती थी। मैं बहुत स्पष्ट थी कि वापसी का यही एकमात्र रास्ता था और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना था। इसलिए मैंने वही किया। फॉरवर्ड के रूप में अपने कौशल के साथ मैंने खेल के रक्षात्मक पहलुओं पर भी काम किया।”