नयी दिल्ली, 27 जून (कड़वा सत्य) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उच्चतम निर्माण मानकों, लागत प्रभावोत्पादकता और समय पर काम पूरा करने को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट-डीपीआर प्रकोष्ठ की स्थापना की है।
मंत्रालय के अनुसार यह प्रकोष्ठ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के यहां स्थित मुख्यालय में स्थापित किया गया है जो परियोजनाओं के लिए डीपीआर की निगरानी करेगा। प्रकोष्ठ डीपीआर की समीक्षा प्रक्रिया में एकरूपता लाने में भी मदद करेगा।