नयी दिल्ली, 03 जुलाई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मानसून के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए कई आपातकालीन व्यवस्था करते हुए कई त्वरित कदम उठाए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में इस समस्या के प्रभावी समाधान के लिए बहु आयामी कदम उठाए हैं जिसके तहत बाढ तथा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मशीनरी और जनशक्ति को शीघ्रता से पहुंचाने के लिए सभी एजेंसियों को समन्वय से काम करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, आपदा तैयारियों में संसाधनों उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, एनएचएआई समय पर तैनाती के लिए प्रमुख मशीनरी की उपलब्धता की मैपिंग कर रहा है।