मुरैना, 02 मार्च (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जाेड़ो न्याय यात्रा’ आज दोपहर राजस्थान के धौलपुर की सीमा से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पहुंची, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेताओं ने श्री गांधी का मध्यप्रदेश पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही। श्री गांधी के काफिले का धौलपुर से मुरैना के बीच कई स्थानों पर स्वागत हुआ।
यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश के दौरान मुरैना में श्री पटवारी के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत लगभग सभी बड़े नेता उपस्थित रहे।
श्री गांधी की यात्रा मुरैना जिले से शाम को ग्वालियर पहुंचेगी, जहां आज रात्रि विश्राम होगा। यह यात्रा राज्य में छह मार्च तक रहेगी।
सं प्रशांत