नयी दिल्ली 28 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है।
श्री केजरीवाल ने एक्स पर कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो शराब घटोले जैसा फ़र्ज़ी मामला बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट मामले में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए? रॉबर्ट वाडरा को भाजपा से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर।”