नयी दिल्ली, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर नागरिक समाज संगठनों और जन आंदोलनों के प्रतिनिधियों से शुक्रवार को मुलाकात की।
श्री गांधी ने भारत जोड़ो अभियान नागरिक समाज संगठनों द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आज कहा कि इस यात्रा के दौरान वह दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, बेरोजगार युवाओं और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय से जुड़े मु्द्दों को उठाएंगे और देश की जनता से इस बारे में संवाद करेंगे।