नयी दिल्ली, 26 जनवरी (कड़वा सत्य) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गणतंत्र दिवस पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि संविधान ने जो अधिकार देश के लोगों को दिए हैं उनकी सुरक्षा सबका कर्तव्य है।
श्री गांधी ने कहा,“देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के न्याय, स्वाधीनता, समानता और भाईचारे के मूल्यों पर आधारित हमारा संविधान भारतीय गणतंत्र का गौरव है, धर्म, जात, क्षेत्र, भाषा से परे हर भारतीय का सुरक्षा कवच है – इसका सम्मान और रक्षा हम सभी का कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत, जय संविधान।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था जिसने हर एक नागरिक को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और मानवीय गरिमा की गारंटी दी। हमारा संविधान एक-एक भारतीय के अधिकारों का रक्षा कवच है। हमारे संविधान की रक्षा के लिए हमारा संकल्प चट्टान की तरह मजबूत है। जय संविधान। जय हिंद।”
.
कड़वा सत्य