मुंबई, 02 मार्च (कड़वा सत्य) कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा अनुशंसित मंडल कृषि अधिकारी संवर्ग के 121 उम्मीदवारों को केवल सात महीने के रिकॉर्ड समय में नियुक्त किया गया है।
राज्य के इतिहास में इससे पहले कभी भी एमपीएससी के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को केवल सात महीने में नियुक्ति नहीं दी गई थी।
महाराष्ट्र कृषि सेवा समूह बी (यानी मंडल कृषि अधिकारी) कैडर परीक्षा एमपीएससी द्वारा अप्रैल 2022 में आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची कृषि विभाग को जुलाई 2023 में प्राप्त हुई थी। मात्र सात माह के रिकॉर्ड समय में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। ये नियुक्तियाँ चरित्र सत्यापन, जाति प्रमाण पत्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के अधीन हैं।
संतोष