नयी दिल्ली, 09 जुलाई (कड़वा सत्य) दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने के नाम पर रिज क्षेत्र में बिना अनुमति के सैकड़ों पेड़ों को काटा गया और डीडीए इसके सबूत मिटा रहा है।
दिल्ली सरकार की तीन मंत्रियों की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने मंगलवार को छतरपुर के रिज क्षेत्र का दौरा कर अवैध रूप से काटे गए 1100 पेड़ों के घटनास्थल पर मुआयना किया। इस दौरान श्री भारद्वाज बताया कि कि उच्चतम न्यायालय ने यहां काम पर रोक लगा रखा है लेकिन डीडीए लगातार काम कराकर पेड़ों की जड़ों और तनों को गायब कर रहा है, ताकि पेड़ों की सही गिनती न हो सके और सबूत मिटा दिए जाएं।