नयी दिल्ली, 26 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुशांत मिश्रा के काफिले को रोके जाने की घटना की निंदा की है और कहा है यह घटना सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करती है।
श्री यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर यह असंवैधानिक कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए स्पष्ट तौर पर खतरा है और दिल्ली के लोगों के बीच कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनके डर को उजागर करता है।