पेरिस 10 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय महिला पहलवान रितिका हुड्डा को पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को किर्गिस्तान की एपेरी मेडेट काइजी के खिलाफ बराबरी के बाद आखिरी अंक गंवाने के कारण हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद काइजी अगर फाइनल में पहुंचती है तो रितिका के पास रेपचेज से कांस्य पदक मुकाबला खेलने का मौका होगा।
विश्व नंबर एक महिला पहलवान काइजी और रितिका का स्कोर 1-1 से बराबर रहा, लेकिन आखिरी अर्जित अंक के कारण शीर्ष वरीय काइजी को मैच में विजेता घोषित किया गया। रितिका ने हालांकि अपने जज्बे से हर एक का दिल जीत लिया। रितिका ने अंत तक काइजी को जबर्दस्त मुकाबला हुआ।