नयी दिल्ली 12 फरवरी (कड़वा सत्य) देश की 500 प्रमुख कंपनियाें का संचयी मूल्य 2.8 लाख करोड़ डॉलर (231 लाख रुपये) है जो सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है और देश की तीन सबसे मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और एचडीएफसी बैंक शामिल है।
एक्सिस बैंक के बरगंडी प्राइवेट और हुरुन इंडिया ने आज ‘भारत में 500 सबसे मूल्यवान निजी कंपनियों’ की सूची का तीसरा संस्करण जारी जिसमें यह दावा किया गया है। 2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 के लिए अर्हता प्राप्त करने की सीमा 6,700 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के स्तर 5,947 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत अधिक है।