मुंबई 14 अक्टूबर (कड़वा सत्य) तेल से लेकर दूरसंचार , रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16563 करोड़ रुपये का सकल शुद्व लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 17394 करोड़ रुपये की तुलना में 4.7 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद देर शाम जारी बयान में कहा कि तेल-से-रसायन (ओ2सी) खंड में चुनौतियाँ के कारण दबाव देखा गया है। तिमाही के लिए समेकित राजस्व 2,35,481 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 234956 करोड़ रुपये रहा था।













