मुम्बई 29 अगस्त (कड़वा सत्य) मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इन्डस्ट्रीज लि. (आरआईएल) शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करने जा रही है जिसके तहत एक इक्विटी शेयर पर एक बोनस शेयर आवंटित किया जायेगा।
कंपनी ने शेयर बाजार बीएससी को गुरुवार को जारी एक पत्र में कहा है आरआईएल निदेशक मंडल पांच सितम्बर को होने वाली अपनी बैठक में शेयरधारकों को 1:1 की दर से बोनस जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा और उस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी के लिये प्रस्तुत किया जायेगा।
कंपनी के सचिव की ओर से भेजे गये इस पत्र में कहा गया है कि कंपनी बोनस शेयर के लिये आरक्षित कोष से वित्तीय प्रावधान करेगी।
इस बीच आरआईएल की आज 47वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गयी है।
.श्रवण
कड़वा सत्य