बेंगलुरु 22 जनवरी (कड़वा सत्य) रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने प्रतिष्ठित भारतीय खाद्य ब्रांड एसआईएल का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लिए प्रसिद्ध एसआईएल ब्रांड अब आरसीपीएल के मौजूदा पोर्टफोलियो का हिस्सा बनेगा। इस कदम का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ब्रांड को अधिक प्रासंगिक बनाते हुए उसकी समृद्ध विरासत को बनाए रखना है। यह अधिग्रहण आरसीपीएल की रणनीति का हिस्सा है, जो न केवल अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहता है बल्कि भारत के प्रतिष्ठित ब्रांड को पुनर्स्थापित कर उन्हें आधुनिक उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के अनुरूप ढालने का प्रयास कर रहा है।