मुंबई 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) पेट्रोलियम, टेलीकॉम, डिजिटल, रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 21243 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 21227 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ की तुलना में मामूली 0.1 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद वित्तीय आंकड़े जारी करते हुये कहा कि मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में उसका राजस्व 248160 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में यह 238957 करोड़ रुपये रहा था और इसमें 10.8 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है।