नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (कड़वा सत्य) ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष’ के उपलक्ष्य में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा मिलेट्स ( ज्वार-बाजरा जैसे अनाज) के प्रोत्साहन के लिए सभी हितधारकों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया और खाद्य सुरक्षा से लेकर पर्यावरण सुरक्षा तक में मिलेट्स की उपयोगिता को रेखांकित किया गया।
संगोष्ठी में ज्वार-बाजार जैसे अन्न के उत्पादन और उपभोग को प्रोत्साहित करने से संबंधित नीतियों, समस्याओं और उपायों पर चर्चा की गयी।