मुंबई 22 जनवरी (कड़वा सत्य) रिलायंस रिटेल ने अपने सौंदर्य प्लेटफॉर्म टीरा के माध्यम से वैश्विक सौंदर्य ब्रांड शेग्लैम को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि दुनिया भर में सौंदर्य ियों के बीच वायरल हो चुका यह ब्रांड अपने उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों, बोल्ड रंगद्रव्यों और टेक्सचर के लिए प्रसिद्ध है। शेग्लैम हर सेकंड तीन उत्पाद बेचने के अपने प्रभावशाली दावे के साथ दुनिया भर में लाखों मेकअप ियों का पसंदीदा बन गया है। ब्रांड की इस लोकप्रियता को टीरा पर लॉन्च किए गए उसके सबसे चर्चित उत्पादों के चयन के माध्यम से भारतीय उपभोक्ताओं के करीब लाया गया है।